Khairi Village : बलौदाबाजार से बड़ी खबर…! ‘महुआ शराब’ के इस गढ़ में लागू हुई पूर्ण ‘शराबबंदी’…प्रशासन की बड़ी जीत…यहां देखें Video

बलौदाबाजार, 20 दिसंबर। Khairi Village : महुआ शराब के गढ़ के रूप में पहचाने जाने वाले गांव में अब बदलाव की नई शुरुआत हुई है। वर्षों से अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण और बिक्री के लिए बदनाम रहे इस गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई है। पुलिस प्रशासन की सख्ती और जनसहयोग से नशे के गढ़ की पहचान अब इतिहास बनने की ओर है।
दरअसल, बलौदाबाजार जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। कुख्यात महुआ शराब के गढ़ के रूप में पहचाने जाने वाले खैरी गांव में अब पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई है। यह पहल पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल की सक्रिय भूमिका और लगातार निगरानी से संभव हो पाई है।
अवैध कच्ची महुआ शराब पर लगा ब्रेक
बताया जाता है कि खैरी गांव में लंबे समय से अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण और बिक्री खुलेआम हो रही थी। इसके चलते गांव और आसपास के इलाकों में नशे की लत तेजी से फैल रही थी।
कई युवाओं की जा चुकी है जान
कच्ची महुआ शराब के सेवन से कई युवाओं की मौत हो चुकी थी, जिससे गांव में भय और दुख का माहौल था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन और पुलिस को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर किया।
पुलिस की सख्ती और जनसहयोग से सफलता
पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल की पहल पर गांव में लगातार कार्रवाई, निगरानी और जनजागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को शराब के दुष्परिणामों के बारे में समझाया गया, जिसके बाद गांव में पूरी तरह शराबबंदी लागू कर दी गई।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि शराबबंदी (Khairi Village) को बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध शराब के निर्माण या बिक्री में शामिल पाए जाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खैरी गांव में लागू हुई यह शराबबंदी अब अन्य गांवों के लिए भी एक मिसाल बन रही है।




