छत्तीसगढ

Justice For ASP Rao : बिग ब्रेकिंग…सुकमा में शहीद हुए आकाश राव गिरिपुंजे की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई…SIA ने पेश किया चालान…नक्सली कमांडर मांगडू सहित 8 आरोपी शामिल

रायपुर, 20 दिसंबर। Justice For ASP Rao : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जून 2025 में कोंटा एरिया कमेटी की बैठक में रची गई हत्या की साजिश के आरोपी नक्सलियों के खिलाफ SIA (Special Investigation Agency) ने चालान पेश कर दिया है।

जानकारी के अनुसा, शहीद ASP आकाश राव गिरिपूंजे को IED ब्लास्ट में मौत के घाट उतारा गया था। उस घटना में DSP भानूप्रताप चन्द्राकर और TI कोंटा सोनल ग्वाला घायल हुए थे। हत्या की साजिश नक्सली कमांडर वेटटी मांगडू ने रची थी। उसे पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने और ASP हत्या की जिम्मेदारी दी गई थी।

चालान में शामिल नक्सली

पुलिस ने नक्सली कमांडर वेट्टी मंगडू, हितेश, माड़वी देवा, मड़कम नंदे, सोढ़ी जोगी, मड़कम सुनीता, मड़कम अंजू, पोडियाम गंगे और एसआईए के साथ-साथ सोढ़ी गंगा, सोढ़ी देवा, मुचाकी लखमा और कुंजम देवा के खिलाफ भी भी चालान पेश किया है।

पुलिस कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया

SIA द्वारा चालान पेश करने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ अदालत में सुनवाई शुरू होगी। यह कदम नक्सलियों के खिलाफ कड़े कार्रवाई की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button