छत्तीसगढ

Journalist Honor Fund : वरिष्ठ पत्रकारों के लिए बड़ी राहत…! पत्रकार सम्मान निधि के एरियर्स जारी करने की अधिसूचना जारी

रायपुर, 16 दिसंबर। Journalist Honor Fund : राज्य के वरिष्ठ पत्रकारजनों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। राज्य सरकार द्वारा घोषित पत्रकार सम्मान निधि के एरियर्स की राशि जारी किए जाने संबंधी मुख्यमंत्री की घोषणा अब अमल में आ गई है। इस संबंध में विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जारी आदेश के अनुसार, सम्मान निधि के पात्र सभी वरिष्ठ पत्रकारों को 1 अप्रैल 2025 से देय एरियर्स की राशि गणना के आधार पर प्रदान की जाएगी। इससे लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे वरिष्ठ पत्रकारों को सीधा लाभ मिलेगा।

यह निर्णय राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और समाज के प्रति उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पत्रकार संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। सरकार के इस कदम से न सिर्फ वरिष्ठ पत्रकारों को आर्थिक संबल मिलेगा, बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके दीर्घकालीन योगदान को भी उचित सम्मान प्राप्त होगा।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button