Johar Chhattisgarh : रायपुर से बड़ी खबर…! जोहार छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

रायपुर, 8 दिसंबर। Johar Chhattisgarh : जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
अधिकारियों के अनुसार, मामले की आगे की जांच जारी है। अदालत के आदेश के अनुसार, अमित बघेल अब जेल में रहेंगे और संबंधित जांच एजेंसियों को उनके बयान और मामले की जांच के लिए पूरा समय मिलेगा। इस मामले ने राजनीतिक हलकों और जनता में व्यापक चर्चा पैदा कर दी है।
यह पूरा विवाद रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद शुरू हुआ। 26 अक्टूबर 2025 को रायपुर के VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ की गई थी। बाद में पुलिस ने आरोपी को राम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया, जो मानसिक रूप से बीमार था और नशे में था। अगले दिन (27 अक्टूबर) जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल मौके पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनके समर्थकों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई।
हंगामे के दौरान, अमित बघेल ने अग्रवाल समाज के आराध्य अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के इष्ट देवता झूलेलाल पर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी की। इस टिप्पणी के बाद देशभर में अग्रवाल समाज और सिंधी समाज भड़क उठा। रायपुर, रायगढ़, सरगुजा समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों और दूसरे राज्यों में भी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज कराई। सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाने में भी एफआईआर दर्ज कराई थी।




