Mattress Factory Fire : दुर्ग में गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग…! केमिकल ड्रम ब्लास्ट से ढहा स्ट्रक्चर…6 दमकल टीमों की जद्दोजहद…यहां देखें बैक टू बैक Video

दुर्ग, 24 नवंबर। Mattress Factory Fire : अहिवारा रोड स्थित मुरमुंदा के श्री साई इंडस्ट्रीज़ गद्दा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन लपटें इतने तेज़ थीं कि कुछ ही देर में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलने पर दुर्ग अग्निशमन विभाग की 6 दमकल टीमों ने मौके पर पहुंचकर तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फायर फाइटरों ने जान जोखिम में डालकर फैक्ट्री के अंदर घुसते हुए चारों दिशाओं से पानी की बौछार की और आग को फैलने से रोका।
केमिकल ड्रम ब्लास्ट से ढहा स्ट्रक्चर
कार्रवाई उस समय और खतरनाक हो गई जब आग के बीच मौजूद केमिकल ड्रम में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। इसके बावजूद 17 से अधिक फायर फाइटरों ने लगातार मशक्कत कर करीब 3 घंटे में आग पर नियंत्रण पा लिया।
सौभाग्य से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन फैक्ट्री में भारी मात्रा में कच्चा माल और तैयार उत्पाद होने से बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस और फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। समय रहते फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
About The Author



