Influencer Arrest : मंत्री-विधायक पर अभद्र टिप्पणी…! इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार…कॉन्ट्रोवर्सी में हमेशा रही…यहां सुनिए VIDEO

अंबिकापुर, 27 दिसंबर। Influencer Arrest : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सोशल मीडिया पर मंत्री और विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक इंफ्लुएंसर को भारी पड़ गया। अंबिकापुर पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सीतापुर थाने में अपराध दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार, थाना सीतापुर में आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ अपराध क्रमांक 471/25, धारा 353(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोप है कि आकांक्षा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वीडियो में शासकीय भूमि और आंगनबाड़ी कार्य को लेकर भी आरोप लगाए गए थे।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद मंत्री और विधायक की ओर से सीतापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और सोशल मीडिया के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और शुक्रवार को आरोपी इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि आकांक्षा टोप्पो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित (Influencer Arrest) रही है और उसके कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं। वीडियो को लेकर उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से भी मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।




