Illegal Transportation : सारंगढ़ के सरिया इलाके में 560 बोरी धान से भरा ट्रक जब्त

Illegal Transportation
रायपुर, 23 नवंबर। Illegal Transportation : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से की जा रही धान खरीदी में गड़बड़ी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार जांच-पड़ताल का अभियान संचालित किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य ओडिशा से आने वाले माल वाहकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। धान के अवैध संग्रहण एवं परिवहन के मामले में कार्रवाई कस सिलसिला जारी है।
इसी सिलसिले में सारंगढ़ जिले की सरिया तहसीलदार सुश्री कोमल साहू के नेतृत्व में गठित जांच दल द्वारा ओड़िशा से सरिया क्षेत्र में धान का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक (वाहन क्रमांक ओडी 17 के 7832) को ग्राम बोरिदा में पकड़ा गया। मंडी अधिनियम के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई। वाहन में 560 बोरी धान बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। जब्त ट्रक और धान को फिलहाल थाना प्रभारी सरिया के सुपुर्द किया गया है। जांच में यह भी पाया गया कि यह धान भठली (ओड़िशा) से नौघटा (सरिया) लाया जा रहा था।
About The Author



