Horrific Road Accident : धार्मिक यात्रा में तबाही…! काशी दर्शन के लिए निकले छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर से टकराई…! 4 की दर्दनाक मौत 9 गंभीर

जौनपुर/पंखाजूर, 15 सितंबर। Horrific Road Accident : छत्तीसगढ़ के पंखाजूर से भगवान रामलला और काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की एक यात्रा हृदयविदारक हादसे में तब्दील हो गई। रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालाजी ट्रेवल्स की एक बस 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ के पंखाजूर से लगभग 50 श्रद्धालुओं को लेकर धार्मिक यात्रा पर निकली थी। श्रद्धालु अमरकंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन होते हुए रविवार सुबह अयोध्या पहुँचे थे। यहां सभी ने श्री रामलला के दर्शन किए और रविवार रात 11 बजे काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हुए।
बताया जा रहा है कि बस के आगे एक तेज रफ्तार ट्रेलर चल रहा था। ओवरटेक के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पीछे से ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष
हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें, आशा भवन, गुलाब, एक अज्ञात महिला श्रद्धालु और चालक दीपक शामिल हैं।
घायलों में दिलीप दास सहित 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस की कार्रवाई
यह हादसा यूपी के जौनपुर जिले में आज तड़के घटित हुआ। यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के पीछे तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिश को प्रमुख कारण माना जा रहा है।
यह धार्मिक यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आस्था से भरी एक विशेष यात्रा थी, जो एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। छत्तीसगढ़ के पंखाजूर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।