Hareli : राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को दी हरेली तिहार की शुभकामनाएँ


रायपुर 23 जुलाई। Hareli : राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। हरेली की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में वर्मा ने कहा है कि हरेली छत्तीसगढ़ के खेती-किसानी और हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं परंपरा से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसमें धरती माँ से अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े उपकरणों की पूजा-अर्चना की जाती है।
राजस्व मंत्री वर्मा ने आगे कहा कि बड़े उत्साह और उल्लास से छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गाँव में हरेली के पर्व को मनाया जाता है। नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई और पूजा की जाती है तथा लोग गेड़ी चढ़कर हरेली की खुशियां मनाते हैं।
उन्होंने हरेली के अवसर पर छत्तीसगढ़ में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति से अपनी पारंपरिक और सांस्कृतिक मूल्यों को कायम रखते हुए आधुनिक एवं विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने में सहभागी बनने की अपील की है ।