छत्तीसगढ

GST Day : जीएसटी दिवस पर कैट प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय जीएसटी अधिकारियों से की भेंट…! कर प्रणाली को सरल बनाने की मांग

रायपुर, 01 जुलाई। GST Day : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय जीएसटी एवं उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों से भेंट कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आडिट कमिश्नर महावीर प्रसाद मीणा, अपील आयुक्त डॉ. अशोक कुमार पांडेय, आडिट अतिरिक्त कमिश्नर सुधाकर पांडेय, कार्यकारी अतिरिक्त कमिश्नर सचिन पी.आर., कार्यकारी संयुक्त कमिश्नर अमित चौधरी, और डॉ. बुरा नागा संदीप से मुलाकात की।

जीएसटी को लेकर कैट की प्रमुख मांग

जीएसटी दिवस के इस अवसर पर कैट प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से जीएसटी कर प्रणाली को और अधिक सरल, व्यापारी अनुकूल व पारदर्शी बनाए जाने की मांग की।

कैट राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी ने कहा कि, “आज जीएसटी को 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं, यह कर सुधार भारत की कर व्यवस्था का ऐतिहासिक अध्याय है। लेकिन छोटे व्यापारियों और खुदरा कारोबारियों के लिए इसे और सहज बनाने की आवश्यकता है।”

छत्तीसगढ़ का जीएसटी संग्रहण राष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय

अमर पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने 4,135 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रहण कर देश के शीर्ष 15 राज्यों में जगह बनाई है, जो राज्य की मजबूत आर्थिक प्रगति और प्रभावी कर नीति का परिचायक है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ ने केरल, पंजाब और बिहार जैसे बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ा है, यह संभव हुआ है:

राज्य सरकार के व्यापारिक और औद्योगिक सुधारों की वजह से

12 लाख व्यापारियों के सहयोग और विश्वास से

सरकार व व्यापार समुदाय के साझा प्रयासों से

जीएसटी दिवस पर व्यापारियों का सरकार के प्रति आभार

कैट ने इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को भी धन्यवाद दिया और कहा कि व्यापारी वर्ग राज्य सरकार के साथ मिलकर “विकसित छत्तीसगढ़” के संकल्प को पूरा करने हेतु कटिबद्ध है।

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख पदाधिकारी रहे शामिल

इस महत्वपूर्ण अवसर पर कैट और युवा कैट के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे:
अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानंद जैन, जयराम कुकरेजा, मोहन वर्ल्यानी, सीए मुकेश मोटवानी, विजय पटेल, नागेन्द्र तिवारी और रतनदीप सिंह।

मुख्य बिंदु संक्षेप में:

कैट प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय जीएसटी अधिकारियों से की भेंट

जीएसटी कर प्रणाली को सरल बनाने का आग्रह

छत्तीसगढ़ ने 4,135 करोड़ का जीएसटी संग्रहण कर राष्ट्रीय सूची में बनाई मजबूत जगह

कैट ने राज्य सरकार की नीतियों और व्यापारियों की भागीदारी को बताया सफलता का कारण

जीएसटी दिवस पर (GST Day) व्यापारियों ने साझा किया “विकसित छत्तीसगढ़” का संकल्प

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button