छत्तीसगढ

Giraudpuri Dham : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों का जगह-जगह हुआ स्वागत, गिरौदपुरी धाम में आयोजित किया गया प्रथम बैठक…लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

रायपुर, 06 जुलाई। Giraudpuri Dham : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले एवं पदाधिकारीयों का गिरौदपुरी धाम जाते समय जगह-जगह ऐतिहासिक स्वागत किया गया। रायपुर में बी एल कुर्रे, अजीत मांजरे और उनके साथियों तथा वरिष्ठ पदाधिकारियो ने स्वागत किया। संडी आगमन पर कृष्ण आजाद जनपद सदस्य नीलकमल आजाद के नेतृत्व में युवाओं ने स्वागत किया। नगर पंचायत पलारी पहुंचने पर विश्रामगृह पलारी में कसडोल विधानसभा के विधायक संदीप साहू, नगर पंचायत पलारी अध्यक्ष गोपी साहू, रोहांसी नगर पंचायत के अध्यक्ष नंदेश्वर साहू, प्रदेश महासचिव मोहन बंजारे, पलारी नगर के पार्षद गण ,छत्तीसगढ़ धोबी कन्नौजे समाज के केंद्रीय अध्यक्ष झाड़ीराम कन्नौज ,पत्रकार रज्जाक खान, नीलकमल आजाद,ऋषि साहू सुमित तिवारी,पार्षद नेमसिंह बांधे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुर्रे सहित समाज के महेश ढीढी,महेश्वरी कुर्रे,महेश बारले ,बसंत जांगड़े , पुष्पा बंजारे, उषा सोनवानी, कृष्ण जांगड़े तथा जागेश्वर बंजारे सहित सतनामी समाज एवं सर्व समाज के लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया ।

इसी तरह बलौदा बाजार पहुंचने पर नयनदास स्मृति स्थल में गणेश बघेल के नेतृत्व में जिला सचिव दीपक घृतलहरें ,सुशील बंजारे, सहदेव जोशी ,भुनेश्वर डहरिया एवम भाग लाल कोसले सहित समाज प्रमुखों ने स्वागत किया। वहीं सर्किट हाउस बलौदा बाजार में पूर्व विधायक सनम जांगड़े जी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारीयों को पुष्प गुच्छ और साल भेंट कर स्वागत किया गया ।लवन में बनवारी बार्वे , मैनेजर डहरिया एवम धर्मेंद्र खुंटे के नेतृत्व में स्वागत किया गया। मडवा अंबेडकर चौक में युवा प्रकोष्ठ के अजय संडे के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

मडवा धर्मशाला पहुंचने पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी,यादराम हिरवानी ,दिनेश लहरे ,मोहन पुराने, लालजी हिरवानी, सालिकराम एवं प्रदेश भर से आए पदाधिकारीयों के नेतृत्व में सतनाम धर्मशाला मडवा में स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोसले एवं पदाधिकारीयों का काफिला बाबा गुरु घासीदास जी के दर्शन के लिए मुख्य मंदिर पहुंचे । मुख्य मंदिर में मत्था टेक कर पूजा अर्चना करके प्रदेश भर के आए हुए निर्वाचित पदाधिकारीगण, जिलों के जिला अध्यक्षगण, युवा प्रकोष्ठ एवम महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों के साथ बाबा गुरु घासीदास जी से छत्तीसगढ़ एवम समाज की सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद लिए। तत्पश्चात सामूहिक फोटोग्राफ किया गया ।मंदिर दर्शन पश्चात सतनाम धर्मशाला में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का पहला ऐतिहासिक कार्यकारिणी सदस्यों का बैठक हुआ। बाबाजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले, उपाध्यक्ष रेशम घृतलहरे, डॉ दिनेश लाल, महिला उपाध्यक्ष सुशीला सोनवानी ,कोषाध्यक्ष श्याम जी टांडे, महासचिव मोहन बंजारे,सह सचिव दिनेश बंजारे,प्रवक्ता राजमंहत पी एल कोसरिया, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कोसरिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिसमें एस आर बंजारे, गुलाब दास टण्डन,विजय टंडन,नोहर सिंह धिरही,यादराम हिरवानी, श्याम लाल सितारे ,वीरेंद्र अजगले , गणेश बघेल,भुवन दास जांगड़े सत्येंद्र खुंटे ,द्रौपदी जोशी एवम निशा ओग्रे प्रमुख रूप से उपस्थित थी । संरक्षक गण एच एल रात्रे,के के खेलवार, संरक्षक सदस्य विनोद भारती, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पी पी सांडे,बी एल कुर्रे , टी एस चतुर्वेदी, वेंकटरमन पाटले, के के गायकवाड़,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश लहरे, महासमुंद जिला अध्यक्ष विजय बंजारे, बेमेतरा जिला अध्यक्ष राजा लाल बंजारे,सक्ती जिला अध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज, बलौदा बाजार जिला सचिव दीपक घृतलहरे, रायपुर जिला अध्यक्ष सुभाष कोसरे,शहर अध्यक्ष जितेंद्र आजाद, कलाकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष हृदय अनंत,प्रदेश भर से आए हुए लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें।

पहले कार्यकारिणी की बैठक में राजधानी रायपुर में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण आयोजित करने, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड कि परीक्षा में 90% से अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया ।राजधानी रायपुर में सर्व सुविधा युक्त प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का कार्यालय बनाने पर भी चर्चा किया गया ।इसी तरह अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा किया गया। ।बैठक में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के वार्षिक कार्ययोजना सहित संगठन का सभी जिलों में निर्वाचन कराने ,सतनाम संदेश मासिक पत्रिका का ज्यादा से ज्यादा आजीवन सदस्य बनाने सहित संगठन को मजबूत बनाने तथा समाज के अपेक्षा एवं उम्मीदों के अनुरूप कार्य करने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा किया गया।।इस अवसर पर राज्य के सभी जिलों से आये प्रतिनिधिगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button