छत्तीसगढ

Gariaband News : नक्सलियों की साजिश नाकाम, जंगल में लगाए दो IED बम सुरक्षा बलों ने किए निष्क्रिय

गरियाबंद, 18 मई। Gariaband News : जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना मैनपुर क्षेत्र के ग्राम गौरमुंड के जंगलों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में जिला बल एवं 65वीं वाहिनी सीआरपीएफ की एफ कंपनी ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाय।

अभियान के दौरान जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए 5-5 किलो वजनी दो कुकर बम (IED) को बम निरोधक दस्ते (BDS) ने समय रहते सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। यह विस्फोटक न सिर्फ सुरक्षा बलों के लिए खतरा थे, बल्कि पास के ग्रामीण इलाकों और पशुओं की जान को भी गंभीर खतरा पहुंचा सकते थे।

नक्सली सामग्री भी बराम

सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से सोलर प्लेट, वायर, बर्तन और अन्य नक्सल संबंधी सामग्री भी बरामद की गई, जो माओवादी गतिविधियों की पुष्टि करती है।

सुरक्षा बलों की सतर्कता और तेज कार्रवाई के चलते नक्सलियों की हिंसक साजिश विफल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांति बहाल करने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button