Ganesh Pandal Darshan : रायपुर से हैरान करने वाली खबर…! गणेश दर्शन को गए नाबालिग लड़के से अप्राकृतिक सेक्स के बाद हत्या…कीचड़ में छिपाई लाश

रायपुर/तिल्दा नेवरा, 08 सितंबर। Ganesh Pandal Darshan : तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 वर्षीय नाबालिग बालक की हत्या और अनाचार के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो वयस्क आरोपियों और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में की गई।
घटना का विवरण
प्रार्थी (पिता) ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र 26 अगस्त 2025 की रात 8 बजे गणेश पंडाल देखने की बात कहकर घर से निकला था, जो वापस नहीं लौटा। मामले में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई।
6 सितंबर 2025 को ग्राम कोटा के बड़े तालाब के पास झाड़ियों में संदेहास्पद स्थिति में नाबालिग का शव मिला। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हुआ, जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 373/2025 धारा 137(2), 103(1) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी एएसपी (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र चतुर्वेदी, डीएसपी (क्राइम) संजय सिंह, प्रभारी एंटी क्राइम यूनिट थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के पर्यवेक्षण में संयुक्त पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
टीम ने अपराध स्थल का निरीक्षण किया, परिवार के सदस्यों से विस्तृत पूछताछ की, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी
जांच के दौरान मृतक को अंतिम बार विजय धीरज के साथ गणेश पंडाल के पास देखा गया था। पुलिस ने विजय धीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि, उसने मृतक के साथ अनाचार किया। मृतक द्वारा बात उजागर करने की धमकी मिलने पर, उसने अपने साथियों कुलदीप बंजारे और एक विधि संघर्षरत बालक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता से दोनों अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- विजय धीरज कुमार, पिता – बिरझू राम धीरज (उम्र 24 वर्ष)
निवासी – ग्राम कोटा, सतनामी पारा, थाना तिल्दा नेवरा, रायपुर - कुलदीप बंजारे, पिता – जगतारण बंजारे (उम्र 23 वर्ष)
निवासी – ग्राम कोटा, सतनामी पारा, थाना तिल्दा नेवरा, रायपुर - विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक (नाम गोपनीय)