Foundation day : राष्ट्रीय हिंदू संगठन का 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न…! हनुमान चालीसा-सम्मान समारोह और भजनों से गूंजा वृंदावन हॉल

रायपुर, 07 अक्टूबर। Foundation day : राष्ट्रीय हिंदू संगठन का 13वां स्थापना दिवस आज रायपुर के वृंदावन हॉल (सिविल लाइंस) में श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें अनेक धर्मगुरु, समाजसेवी, संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
दीप प्रज्वलन व भजन कार्यक्रम से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. युधिष्ठिर महाराज (सदानी दरबार, 9वीं पीठाधीश), राजीव लोचन दास महाराज (दक्षिणेश्वर पीठाधीश), एवं खोकन कुंडू (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय हिंदू संगठन, छत्तीसगढ़) ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके पश्चात भजन प्रस्तुति में राजीव लोचन दास महाराज द्वारा “हरे राम, हरे कृष्णा” भजन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
विशिष्टजनों का सम्मान
कार्यक्रम में धर्मगुरुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मानित प्रमुख हस्तियां- डॉ. युधिष्ठिर महाराज – शाल, श्रीफल और मोमेंटो देकर सम्मान, राजीव लोचन दास महाराज – शाल, श्रीफल और मोमेंटो, खोकन कुंडू सम्मान स्वरूप शाल, श्रीफल और मोमेंटो भेंट किया गया। साथ ही संगठन के सक्रिय पदाधिकारी व समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। राजीव बिछारिया, निर्मल रिछारिया, महुआ मजूमदार, रुणाली चक्रवर्ती, यश पटेल, गणेश दास, राजा घोष समेत कई अन्य गणमान्य जनों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान युधिष्ठिर महाराज ने अपने वक्तव्य में कहा, व्यक्ति निर्माण से ही देश निर्माण संभव है। समाज में सकारात्मक भावनाएं, देश सेवा और निस्वार्थ सेवा का भाव विकसित होना चाहिए। खोकन कुंडू ने संगठन की 13 वर्षों की यात्रा का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा, राष्ट्रीय हिंदू संगठन का लक्ष्य है,100 करोड़ हिंदुओं को एकजुट करना, हिंदू राष्ट्र की स्थापना, गौ सेवा, आत्मनिर्भर भारत और निस्वार्थ सेवा भाव का प्रसार।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितों द्वारा हिंदू एकता, (Foundation Day) गौरक्षा और सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।