Foreign Students Death : कलिंगा यूनिवर्सिटी कैंपस में नाइजीरियाई छात्र की संदिग्ध मौत…4थी मंजिल से नीचे फेंकने का आरोप…2 अरेस्ट 2 सरेंडर…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 23 दिसंबर। Foreign Students Death : रायपुर के नवा रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में चौथी मंजिल से गिरकर नाइजीरियन छात्र सैम की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या की साजिश का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कल रात यूनिवर्सिटी परिसर में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद छात्र को चौथी मंजिल से नीचे फेंके जाने का आरोप लगाया गया है। मृतक छात्र का नाम सैम, निवासी लाइबेरिया बताया गया है।
भिलाई में तनाव का माहौल
इस मामले में कुल 4 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। आरोपी युवती फेथ मोगा, निवासी मलावी दूसरा आरोपी नोई कोंडेट, निवासी साउथ सूडान। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र सैम आरोपी युवती को कथित रूप से परेशान करता था, जिसके चलते यह विवाद हुआ।
घटना के बाद आरोपी रायपुर से भागकर भिलाई पहुंचे। 2 आरोपियों को नया रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। 2 अन्य आरोपियों ने भिलाई कोतवाली थाना में सरेंडर कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के दोस्त बड़ी संख्या में भिलाई पहुंच गए, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




