Fire Breaks DEO Office : बिग ब्रेकिंग…रायपुर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आग…! स्टोर रूम में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 17 जनवरी। Fire Breaks DEO Office : राजधानी रायपुर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में आग लगने की घटना सामने आई है। आग डीईओ कार्यालय के स्टोर रूम में लगी, जिससे वहां रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यालय परिसर से धुआं उठता देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग से स्टोर रूम में रखे कई पुराने और जरूरी दस्तावेजों के जलने की बात सामने आ रही है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं। घटना के बाद शिक्षा विभाग में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।




