Fight Each Other : IIT कानपूर में जम कर चले लातघुसे… छात्रों ने एक-दूसरे पर मारी कुर्सियां…
कानपूर, 09 अक्टूबर। Fight Each Other : आईआईटी कानपुर में उद्घोष 2023 कार्यक्रम में जमकर लात-घूंसे चले हैं। रविवार को छात्रों ने कबड्डी में बेईमानी का आरोप लगाकर एक दूसरे को कुर्सियों से पीटा। वहीं मारपीट देखकर कोच और जजों की टीम मौके से भाग गई।
ढाई हजार से अधिक खिलाड़ी कर रहे हैं प्रतिभाग
IIT उद्घोष 2023 कार्यक्रम में पूरे देश भर से करीब 450 कॉलेज के ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने के लिए आए हैं। यहां पर खेलों के अलावा कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। रोजाना रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। इसके चलते इन दिनों आईआईटी कानपुर में छात्रों का मेला लगा हुआ है।
जानिए क्या था पूरा मामला
आईआईटी कानपुर में उद्घोष के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। रविवार दोपहर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली और वाईएमसीए फरीदाबाद के बीच मुकाबला चल रहा था, तभी अंकों को लेकर खिलाड़ियों में आपस में कहा सुनी होने लगी। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई गई। विवाद इतना बढ़ गया कि खिलाड़ियों ने अपना खेल छोड़कर एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए और हॉल में मौजूद कुर्सियों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया।