Factory Massive Blast : बड़ी खबर…! बलौदाबाजार के फैक्ट्री भीषण ब्लास्ट…6 मजदूरों की दर्दनाक मौत…गांव में मातम…यहां देखें Video

बलौदाबाजार, 24 जनवरी। Factory Massive Blast : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित एक औद्योगिक प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में बिहार के गया जिले के 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 5 अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जारी है। सभी मृतक मजदूर गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोटीबांध गांव के टोला के निवासी थे, जो रोज़गार की तलाश में छत्तीसगढ़ गए थे।
हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। मृतकों में पिता-पुत्र की जोड़ी भी शामिल है, जो महज 15 दिन पहले ही काम की तलाश में छत्तीसगढ़ गए थे।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान श्रवण कुमार (22 साल), राजदेव कुमार (22 साल), जितेंद्र भुइयां (37 साल), बद्री भुइयां (42 साल), विनय भुइयां (40 साल) और सुंदर भुइयां (40 साल) के रूप में हुई है।
ठेकेदार पर उठे सवाल
मृतकों के परिजनों ने बताया कि गांव के ही उदय यादव नामक ठेकेदार सभी मजदूरों को छत्तीसगढ़ काम दिलाने के नाम पर ले गया था। परिजनों के अनुसार ठेकेदार ने बेहतर काम और अच्छी मजदूरी का भरोसा दिलाया था, जिसके चलते सभी लोग घर छोड़कर बाहर कमाने चले गए।
परिजनों का कहना है कि हादसे की खबर मिलते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक परिजन ने कहा, घर के कमाने वाले ही चले गए, अब परिवार का सहारा कौन बनेगा।
प्रशासन से मुआवजे और जांच की मांग
हादसे के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजन प्रशासन (Factory Massive Blast) से उचित मुआवजा, घायलों के बेहतर इलाज और हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं यह भी सवाल उठ रहे हैं कि प्लांट में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक टीमें घटना की जांच में जुटी हुई हैं। विस्फोट के कारणों और जिम्मेदारों को लेकर स्थिति स्पष्ट होना बाकी है।




