Ex Sarpanch Murder : बीजापुर ब्रेकिंग…! नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या…गांव में दहशत

बीजापुर, 21 जनवरी। Ex Sarpanch Murder : जिले में नक्सली हिंसा की एक और बड़ी वारदात सामने आई है। पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गांव में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच भीमा मडकम की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई जब भीमा मडकम अपने खेत में लोगों के बीच मौजूद था। नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि भीमा मडकम हाल ही में दंतेवाड़ा-बचेली से गांव लौटा था। इससे पहले भी उस पर नक्सली हमला हो चुका था, जिसमें वह बच गया था। इस बार नक्सलियों ने उसे निशाना बनाकर हत्या कर दी।
घटना के बाद कावरगट्टा गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है और लोग सहमे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और नक्सलियों की तलाश के लिए क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।



