ED Court : जेल में अच्छा नहीं लगता, तबियत भी खराब…जनवरी के बाद आज पहली बार जेल से बाहर आया हूं…ED कोर्ट में पेशी के दौरान कवासी लखमा का छलका दर्द…सुनिए यहां और क्या कहा Video

रायपुर, 17 दिसंबर। ED Court : जेल में अच्छा नहीं लगता है… तबियत भी ठीक नहीं है… जनवरी में जेल के अंदर गया हूं और उसके बाद पहली बार आज बाहर आया हूं। ये बातें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज मीडिया से उस समय कही, जब वे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष अदालत में पेश होने पहुंचे।
कोर्ट परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए लखमा ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि जेल में रहने के दौरान उनकी तबियत लगातार खराब रही। लखमा ने कहा कि उन्हें ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट और आंखों से संबंधित बीमारी है और इनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी में जेल जाने के बाद आज पहली बार उन्हें बाहर आने का मौका मिला है और इसके लिए कई बार आग्रह करना पड़ा। विधानसभा जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर लखमा ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, क्या करें?
गौरतलब है कि कवासी लखमा आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। मामले की सुनवाई ईडी (ED Court) की विशेष अदालत में जारी है।




