छत्तीसगढ

ECI : छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में SIR की समयसीमा बढ़ाई…! अब 23 दिसंबर को प्रकाशित होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची

रायपुर, 11 दिसंबर। ECI ने 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि को आधार मानते हुए छत्तीसगढ़ में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम की अवधि एक सप्ताह बढ़ा दी है। आयोग ने इसके लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में SIR का संशोधित कार्यक्रम

1. गणना चरण (एन्यूमरेशन फॉर्म भरना)

04 नवंबर 2025- 18 दिसंबर 2025

2. मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण/पुनर्व्यवस्थापन

18 दिसंबर 2025 तक

3. कंट्रोल टेबल अपडेशन व ड्राफ्ट सूची तैयार करना

19-22 दिसंबर 2025

4. ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन

23 दिसंबर 2025

5. दावे–आपत्तियां स्वीकार करने की अवधि

23 दिसंबर 2025- 22 जनवरी 2026

6. नोटिस चरण (सुनवाई, सत्यापन, निराकरण)

23 दिसंबर 2025- 14 फ़रवरी 2026

7. मतदाता सूची के हेल्थ पैरामीटर की जांच

17 फ़रवरी 2026 तक

8. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

21 फ़रवरी 2026

BLO–BLA बैठकों में विशेष समीक्षा

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) के साथ खास मीटिंग कर रहे हैं। इन मीटिंग्स में उन सभी वोटर्स की लिस्ट का खास रिव्यू किया जा रहा है जो परमानेंटली दूसरी जगह चले गए हैं, जिनकी मौत हो गई है, जिनके नाम दो बार दर्ज हैं, जो मौजूद नहीं हैं, या जिनके गिनती के फॉर्म नहीं मिले हैं। यह लिस्ट राजनीतिक दलों के BLA के साथ भी शेयर की जा रही है।

CEO ने राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि वे 18 दिसंबर तक अपने-अपने BLA के ज़रिए BLOs को सभी गलतियों और अधूरी एंट्रीज़ के बारे में जानकारी दें, ताकि वोटर लिस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा सही और गलती रहित बनाया जा सके।

अन्य राज्यों में संशोधित तिथियां

तमिलनाडु और गुजरात

  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि– 14 दिसंबर 2025
  • ड्राफ्ट सूची प्रकाशित– 19 दिसंबर 2025

मध्य प्रदेश और अंडमान–निकोबार

  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि– 18 दिसंबर 2025
  • ड्राफ्ट सूची– 23 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश

  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि– 26 दिसंबर 2025
  • ड्राफ्ट सूची– 31 दिसंबर 2025

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button