Draft Voter List : छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट मतदाता सूची आज होगी जारी…दावा-आपत्ति प्रक्रिया इस तारीख तक रहेगी जारी…ऑनलाइन ऐसे देखें अपना नाम

रायपुर, 23 दिसंबर। Draft Voter List : भारत निर्वाचन आयोग मंगलवार को छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित करने जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में 2026 में प्रस्तावित चुनावी प्रक्रिया की तैयारियों का एक और अहम चरण पूरा हो जाएगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, तैयार की गई प्रारूप मतदाता सूची को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) और जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाएगा, ताकि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकें। आयोग ने निर्देश दिए हैं कि राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराई जाए।
वेबसाइट पर भी अपलोड होगी ड्राफ्ट सूची
पारदर्शिता और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रारूप मतदाता सूची को सीईओ और डीईओ की आधिकारिक वेबसाइटों पर भी अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और डुप्लीकेट मतदाताओं की सूचियां
भी संबंधित वेबसाइटों पर उपलब्ध रहेंगी। ड्राफ्ट सूची के प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति की प्रक्रिया शुरू होगी और इसके निपटारे के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
नोटिस फेज में होगा दावा-आपत्तियों का निपटारा
ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद नोटिस फेज शुरू होगा, जिसमें चुनावी पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा नोटिस जारी करना, सुनवाई, सत्यापन, निर्णय लेना और दावों-आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। मतदाता 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक दावा या आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
SIR को लेकर आयोग का दावा
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि, सभी पात्र और वास्तविक मतदाताओं को इस अवधि में सूची में जोड़ा जाएगा। एक से अधिक स्थानों पर नाम पाए जाने पर केवल एक जगह नाम रखा जाएगा
यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी पात्र मतदाता न छूटे, बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) ने घर-घर जाकर कई बार संपर्क किया। वहीं ईआरओ ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर अस्थायी सूची साझा की, ताकि बूथ लेवल एजेंट (BLA) फील्ड में सत्यापन कर सकें।
ऑनलाइन ऐसे देखें अपना नाम
मतदाता अपना नाम निम्न माध्यमों से देख सकते हैं, नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) वेबसाइट voters.eci.gov.in को ओपन करे, फिर ‘Search Your Name in Electoral Roll’ विकल्प चुनें। इसके बाद EPIC नंबर, व्यक्तिगत जानकारी या मोबाइल नंबर के जरिए खोज करें।
वोटर हेल्पलाइन ऐप
- Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें
- EPIC नंबर या अन्य विवरण से नाम सर्च करें
राज्य सीईओ वेबसाइट
संबंधित राज्य के सीईओ की वेबसाइट पर जाकर पूरी सूची या बूथ-वार पीडीएफ देखी जा सकती है।




