Dharsiwa MLA : रोजगार सहायकों को मिला लंबित वेतन…! विधायक अनुज शर्मा को किया दिल से धन्यवाद


रायपुर, 08 जुलाई। Dharsiwa MLA : ग्राम पंचायतों में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाने वाले रोजगार सहायकों को राहत मिली है। पिछले तीन माह से लंबित वेतन का भुगतान आखिरकार विधायक अनुज शर्मा की पहल पर हो गया।
रायपुर जिले के रोजगार सहायक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने धरसीवा विधायक अनुज शर्मा से मुलाकात कर अपने तीन माह के बकाया मानदेय की जानकारी दी थी। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक शर्मा ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ से फोन पर चर्चा कर तत्काल भुगतान के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी कर्मचारी का वेतन अनावश्यक रूप से न रोका जाए।
वेतन भुगतान के बाद जताया आभार
वेतन मिलने के बाद रोजगार सहायकों ने विधायक अनुज शर्मा का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि उनके सक्रिय हस्तक्षेप से न केवल वेतन मिला, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी बढ़े हैं।
रोजगार सहायकों ने यह भी कहा कि विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत स्थानीय स्तर पर कई विकास कार्य हुए हैं, जिससे ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है।
भविष्य में सहयोग की अपेक्षा
रोजगार सहायक संघ ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी विधायक महोदय इसी तरह उनकी समस्याओं पर सकारात्मक पहल करते रहेंगे और पंचायत स्तर पर विकास की गति बनाए रखेंगे।
यह पहल न केवल एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि पंचायत कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाती है, जो जमीनी स्तर पर शासन की रीढ़ माने जाते हैं।