DFO Action : सूरजपुर रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का मामला…! 2 अधिकारी निलंबित…तत्कालीन रेंजर को कारण बताओ नोटिस…SP को पत्र…FIR की मांग

सूरजपुर, 13 जनवरी। DFO Action : कुमेली स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने तुरंत सख्त कार्रवाई की है। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे।
इस मामले में डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और वन पाल शैलेश टीना लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों पर शासकीय कर्तव्यों में लापरवाही और विभाग की छवि धूमिल करने का आरोप है।
वहीं, रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आर.सी. प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे स्पष्ट जवाब मांगा गया है कि रेस्ट हाउस में इस तरह की गतिविधियां कैसे हुईं।
वन मंडल अधिकारी (DFO) ने वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई और FIR दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) को पत्र लिखा है। विभाग ने पूरे मामले की जांच का आदेश भी दिया है। इस घटना से वन विभाग की साख पर सवाल उठने लगे हैं। विभागीय स्तर पर पूरी तरह जांच जारी है और आगामी दिनों में और भी कार्रवाई की संभावना है।




