छत्तीसगढ

Development Work : रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर विकास कार्यों का शुभारंभ

रायपुर, 04 अक्टूबर। Development Work : रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर विकास कार्यों का शुभारंभ आज किया गया। विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर नगर निगम के जोन 09 अंतर्गत लगभग 1 करोड़ 39 लाख 32 हजार रूपए की लागत से 12 महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। यह कदम रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

इन परियोजनाओं में सड़क, नाली, रंगमंच, अतिरिक्त कक्ष, शेड निर्माण, सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी भवन जैसे कई जनहित से जुड़े कार्य शामिल हैं, जो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे।

भूमिपूजन समारोह में नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़, जोन अध्यक्ष गोपेश साहू, पार्षद खेम कुमार सेन, मोहन साहू, देवदत्त द्विवेदी, जोन आयुक्त, अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और वार्डवासियों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button