CRPF Big Action : कर्रेगुट्टा के सुदूर इलाके में माओवादियों की हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश…2 IED निष्क्रिय…सुरक्षा बलों ने पूरी तरह इलाके को किया सैनिटाइज


बीजापुर, 23 दिसंबर। CRPF Big Action : कर्रेगुट्टा क्षेत्र में CRPF और CoBRA बटालियनों ने माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। दुर्गम पहाड़ी और घने जंगलों के बीच माओवादियों द्वारा बनाए जा रहे स्थायी ठिकाने और हथियार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया।
सघन ऑपरेशन
204 CoBRA बटालियन और 196वीं CRPF बटालियन ने ताड़ापाला एफओबी से सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया। डोली गुट्टा इलाके को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। इस दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया गया।
बरामद सामग्री
ऑपरेशन में बड़ी मात्रा में बीजीएल शेल, विस्फोटक, फायरिंग पिन, ट्रिगर और हथियार निर्माण सामग्री बरामद हुई। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस ऑपरेशन से माओवादी तकनीकी और लॉजिस्टिक नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही उनके हथियार सप्लाई सिस्टम पर करारा प्रहार हुआ है।




