छत्तीसगढ

Counterattack on BJP : हाथ से माइक छीनने के के बाद अमरजीत भगत ने तोड़ी चुप्पी…! बेहद व्यंग्यात्मक अंदाज में BJP पर पलटवार…आप भी सुनिए VIDEO

अंबिकापुर, 10 सितंबर। Counterattack on BJP : बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा के दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से माइक छीने जाने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।

इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया था और BJP ने कांग्रेस की गुटबाजी का सबूत बताते हुए इस वीडियो को खूब प्रचारित किया। अब इस पूरे मामले में खुद अमरजीत भगत ने चुप्पी तोड़ी है और बेहद व्यंग्यात्मक अंदाज में भाजपा पर पलटवार किया है।

बाहर से आए लोगों को नहीं होती संस्कृति की समझ

अमरजीत भगत ने कहा, छत्तीसगढ़ की संस्कृति में जो भी मेहमान आता है, उसका सम्मान किया जाता है। जो बाहर से आते हैं, उन्हें हमारे व्यवहार और परंपराओं का ज्ञान नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं, इन्हें दरकिनार कर देना चाहिए।

भाजपा पर तंज- तो फिर करे मेरा सम्मान समारोह

पूर्व मंत्री ने भाजपा पर कड़ा तंज कसते हुए कहा, अगर भाजपा सच में मानती है कि मेरा अपमान हुआ है, तो उसे आगे आकर मेरे सम्मान में एक कार्यक्रम करना चाहिए। माला पहनाकर मेरा सम्मान करे। उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में व्यंग्य और कटाक्ष का बेहतरीन उदाहरण मानी जा रही है।

क्या था मामला

बिलासपुर में कांग्रेस की बड़ी सभा में, मंच पर जब अमरजीत भगत भाषण दे रहे थे, तभी कांग्रेस नेता सचिन पायलट के पहुंचने पर उनसे माइक छीन लिया गया था। इस घटनाक्रम का वीडियो BJP ने वायरल कर यह दावा किया कि कांग्रेस में अपने ही नेताओं का अपमान हो रहा है।

अमरजीत भगत ने एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ की संस्कृति और मेहमाननवाजी को उजागर किया, वहीं उन्होंने भाजपा के हमलों का जवाब हास्य और व्यंग्य के अंदाज़ में दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button