Color Sanskar Festival : एक रंगमंच पर दो बड़े सितारे, रंग संस्कार महोत्सव’ के समापन समारोह में हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मनोज जोशी के साथ शामिल हुए छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार अनुज शर्मा


रायपुर, 19 मई। Color Sanskar Festival : राजधानी रायपुर के रंग मंदिर में तीन दिवसीय ‘रंग संस्कार महोत्सव’ के समापन समारोह में हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मनोज जोशी जी व सुपरस्टार अनुज शर्मा जी रहे मुख्य आकर्षण। ‘रंग संस्कार महोत्सव’ पिछले तीन दिनों से चल रहे इस आयोजन में चित्रकला, नाटक एवं कवि सम्मेलन जैसे अनेक विधाओं में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने शानदार कला का प्रदर्शन दिया|

इस अवसर पर हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता श्री मनोज जोशी जी व सुपरस्टार अनुज शर्मा जी ने प्रतिभागियों को सम्मानित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन पर व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन पर हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मनोज जोशी जी ,छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा जी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष एवं संस्कार भारती महानगर रायपुर के अध्यक्ष शशांक शर्मा जी, संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संरक्षक श्री योगेश अग्रवाल जी सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।