छत्तीसगढ

Coal Mining : कोरबा में 5 कोल ब्लॉक के लिए इन कंपनियों ने लगाई बोलियां…खदानों में है 1 हजार मिलियन टन से अधिक उत्पादन क्षमता

कोरबा, 26 दिसंबर। Coal Mining : जिले के 5 कोल ब्लॉक के लिए कमर्शियल माइनिंग की नीलामी में दो कंपनियों से बोलियां प्राप्त हुई हैं। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। बोलियां करतला विकासखंड के तीन और कोरबा ब्लॉक के दो कोल ब्लॉक के लिए लगी हैं। सभी खदानों की उत्पादन क्षमता 1 हजार मिलियन टन से अधिक बताई जा रही है।

14वें दौर की नीलामी और कोल ब्लॉक विवरण

नीलामी की प्रक्रिया 2020 में केंद्र सरकार द्वारा कमर्शियल माइनिंग की अनुमति देने के बाद शुरू हुई। कोरबा जिले के 5 कोल ब्लॉक हैं, करतला साऊथ, कलगामार, मदवानी (करतला विकासखंड), कोल्गा वेस्ट और तौलीपाली (कोरबा विकासखंड)। अब बोलियों का मूल्यांकन तकनीकी मूल्यांकन समिति करेगी, उसके बाद योग्य बोलीदाता नीलामी में हिस्सा लेंगे।

स्थानीय चिंताएं

कोरबा जिले के कोल्गा जंगल में कूप कटाई के नाम पर पहले ही पेड़ों की कटाई के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों को गांव उजड़ने का डर सताने लगा है। ऐसे में कमर्शियल माइनिंग के आवंटन का विरोध होने की संभावना जताई जा रही है।

व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा का असर

कोल ब्लॉक में कमर्शियल माइनिंग से अब कोल इंडिया का एकाधिकार समाप्त हो गया है। निजी कंपनियों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कोल इंडिया के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। इसी बीच, कोल इंडिया बोर्ड ने सहयोगी कंपनी एमसीएल की शेयर बाजार लिस्टिंग के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

निजी कंपनियों की रुचि बढ़ी

पूर्व में कमर्शियल माइनिंग के लिए 50% कोयला स्वयं उपयोग करने की बाध्यता थी, जिसे अब केंद्र ने हटा दिया है। इससे निजी कंपनियों की कोल ब्लॉक में रुचि बढ़ी है। 14वें दौर की नीलामी में 5 नई कंपनियों ने भाग लिया।

इस नीलामी से कोरबा जिले में कोयला खनन में नए निवेश और व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा की संभावनाएं बढ़ी हैं, जबकि स्थानीय लोगों की चिंताएं भी सामने आई हैं।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button