छत्तीसगढ

CM Vishnu Dev Sai ने किया अटल विहार योजना के 226 आवासों का लोकार्पण…! सौंपी सपनों के घर की चाबी

रायपुर, 20 मई। CM Vishnu Dev Sai ने आज ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत ग्राम मुरमुंदा स्थित अटल विहार योजना के तहत निर्मित 226 नव निर्मित आवासों का लोकार्पण कर हितग्राहियों को उनके सपनों का आशियाना सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने भवन क्रमांक 226 के लाभार्थी श्री तुषार साहू को गृह प्रवेश कराते हुए कहा, “आज हम सिर्फ घर नहीं, बल्कि सम्मानजनक जीवन और भविष्य की नींव सौंप रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने सभी नवग्रहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को गरिमामय और सुरक्षित आवास उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि अटल विहार जैसी योजनाएं केवल छत ही नहीं देतीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम भी बनती हैं। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।

भावुक हुए तुषार साहू

आवास क्रमांक 226 के हितग्राही तुषार साहू ने कहा, “हमेशा एक शांत, स्वच्छ और सुरक्षित घर का सपना देखा था, जो आज साकार हुआ। मुख्यमंत्री जी के हाथों गृह प्रवेश कराना मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है।” उन्होंने बताया कि यह 2 बीएचके आवास न केवल सुविधाजनक है, बल्कि बाजार मूल्य की तुलना में बेहद किफायती भी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके घर का अवलोकन किया और निर्माण गुणवत्ता की सराहना की।

कई हितग्राहियों को मिली गृह प्रवेश की सौगात

CM Vishnu Dev Sai ने रूपनारायण देवांगन, अरुण साहू और चंद्रशेखर राठौर को भी उनके घरों की चाबी सौंपी गई। भवन क्रमांक 215 के स्वामी अरुण साहू, जो भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत हैं, ने कहा, “रिटायरमेंट से पहले अपने घर में प्रवेश करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। सरकार की इस योजना ने हमें वह अवसर दिया जिसकी हम वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे।”

10 एकड़ में बसा भविष्य का सपना

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा संचालित अटल विहार योजना के तहत लगभग 10 एकड़ भूमि पर 24.57 करोड़ रुपये की लागत से कुल 226 स्वतंत्र आवासों और 12 दुकानों का निर्माण किया गया है। इसमें 55 भवन ईडब्ल्यूएस, 69 एलआईजी-ए, 86 एलआईजी-बी और 16 एमआईजी टाइप के हैं। सभी आवासों का विक्रय पूर्ण हो चुका है तथा 7 भवनों की रजिस्ट्री भी हो चुकी है।

इस आयोजन ने न केवल लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान लाई, बल्कि यह राज्य सरकार की जनहितैषी सोच और मजबूत नीतियों का जीवंत उदाहरण भी बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button