Closing Bell : बैंक, आईटी शेयरों ने सेंसेक्स को 126 अंक नीचे गिराया, निफ्टी 19750 से नीचे आकर बंद, टाटा मोटर्स 5% चढ़ा, बंधन बैंक 5% गिरा
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। Closing Bell : वैश्विक बाजारों के मिलेजुले संकेतों के चलते शुक्रवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. आईटी और बैंक शेयरों में गिरावट के कारण शेयर बाजार सूचकांक लुढ़क गए. सेंसेक्स में 126 अंकों की गिरावट आई और निफ्टी 19,750 के स्तर से नीचे आकर बंद हुआ. 13 प्रमुख सेक्टोरेल इंडेक्स में से आठ में गिरावट दर्ज की गई. टाटा मोटर्स स्टॉक 5% चढ़ गया तो बंधन बैंक शेयर 5% लुढ़क गया.
अमेरिका में मुद्रास्फीति की चिंताओं ने भारतीय निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित किया, जिसका नकारात्मक असर शेयर बाजार पर दिखा. शुक्रवार बीएसई सेंसेक्स 125.65 अंक या 0.19% नीचे आकर 66,282.74 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 59.70 अंक या 0.30% लुढ़ककर 19,734.30 के स्तर पर आकर बंद हुआ. 13 प्रमुख सेक्टोरेल इंडेक्स में से आठ में गिरावट आई. जबकि, हाई वेटेज आईटी इंडेक्स में 0.75% की गिरावट दर्ज की गई.
30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पैक के 16 शेयर लाल निशान पर जाकर बंद हुए, जबकि 14 शेयर बढ़त हासिल कर हरे निशान पर बंद हुए. टाटा मोटर्स स्टॉक 4.66% चढ़ गया. जबकि, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, नेस्टले इंडिया, मारूति के शेयर्स में 1 फीसदी से अधिक बढ़त लेकर बंद हुए. वहीं, एक्सिस बैंक सर्वाधिक 2.28% टूटा. जबकि, टीसीएस, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, पॉवरग्रिड, एयरटेल के शेयर्स में तेजी देखी गई.
टॉप गेनर्स स्टॉक में 19.98% की भारी उछाल हासिल कर आइटीआई लिमिटेड का शेयर शामिल हुआ. जबकि, इरकॉन इंटरनेशन स्टॉक 10.11% चढ़ गया. इसी तरह कावेरी सीड 7.16% , गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर 6.67%, फ्यूचर कंज्यूमर्स 6.24% उछाल हासिल कर बंद हुआ. वहीं, टॉप लूजर्स शेयर में बंधन बैंक 4.10% की गिरावट के साथ शामिल हुआ, बॉम्बे बुमराह ट्रेडिंग 3.51%, एमफासिस लिमिटेड 3.24% और लिंडे इंडिया शेयर 3.12 फीसदी टूट गया.