छत्तीसगढ

Child Dies in Septic Tank : रायपुर में एक और दुखद घटना…! खुले सेप्टिक टैंक में 4 साल की बच्ची की गिरने से मौत…मकान मालिक की बड़ी लापरवाही…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 17 जनवरी। Child Dies in Septic Tank : रायपुर में लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। राजधानी के मोवा थाना क्षेत्र में मकान मालिक की घोर लापरवाही के चलते चार साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हफ्ते भर पहले सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए घर के आंगन में गड्ढा खोदवाया गया था, जिसे बाद में खुला छोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार बच्ची घर के आसपास खेल रही थी, तभी वह खुले गड्ढे में गिर गई। काफी देर तक जब बच्ची नजर नहीं आई तो परिजनों ने तलाश शुरू की, जिसके बाद उसे गड्ढे में गिरा हुआ पाया गया। तत्काल उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मोवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मकान मालिक की भूमिका की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला लापरवाही से हुई मौत का माना जा रहा है।

इस हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खुले गड्ढों और निर्माण कार्यों पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि शहर में सुरक्षा मानकों की अनदेखी आखिर कब तक मासूम जानें लेती रहेगी।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button