Chief Minister Sai ने पहाड़ी कोरवा बस्ती में ‘जनमन आवास’ योजना का किया निरीक्षण…परिवारों से किया संवाद

बसना, 21 मई। Chief Minister Sai ने ‘सुशासन तिहार’ के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सुदूरवर्ती ग्राम हरगवां ढोढरीकला स्थित पहाड़ी कोरवा बस्ती का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत निर्मित दो आवासों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से संवाद किया।

ग्रामवासी लहंगू और उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने खाट पर बैठकर उनके जीवन, दिनचर्या और संस्कृति के बारे में जानकारी ली। लहंगू ने बताया कि पहले कच्चे मकान में रहने में कई समस्याएं होती थीं, लेकिन पक्के आवास से अब वे खुश हैं और किसी प्रकार की चिंता नहीं सताती।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सरई पत्तों से बने दोने-पत्तल में तेंदू, चार और लीची जैसे स्थानीय फल परोसे गए। साथ ही, आम से बने पारंपरिक पेय ‘आम पना’ का भी उन्होंने स्वाद लिया। लहंगू की पत्नी श्रीमती दरसी ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से तैयार की गई छिंद की चटाई, रागी, कुटकी और कटहल का फल उपहार स्वरूप भेंट किया, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरे सम्मान के साथ स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री ने पहाड़ी कोरवा श्रीमती भूखना के प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत बने आवास का भी अवलोकन किया। इस पहल से पहाड़ी कोरवा समुदाय को पक्के आवास मिल रहे हैं, जो उनकी जीवनशैली में सुधार और सामाजिक समावेशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Sai) की सरकार की ‘जनसेवा और सुशासन’ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें ग्रामीण और आदिवासी समुदायों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
