Chhattisgarhi Film Industry : रायपुर ब्रेकिंग…! शादी का झांसा देकर युवती से मारपीट…फिल्म प्रोड्यूसर मोहित साहू पर FIR…हमले का यह Video आया सामने

रायपुर, 25 जनवरी। Chhattisgarhi Film Industry : छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। युवती से मारपीट के आरोप में फिल्म प्रोड्यूसर मोहित साहू के खिलाफ रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
पीड़िता एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि निर्माता मोहित साहू ने एक्ट्रेस से शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने एक्ट्रेस के साथ मारपीट की और कैंची, झारा समेत अन्य वस्तुओं से हमला किया।
पुलिस के अनुसार, मामले में बीएनएस की धाराएं 296, 115, 351, 118 और 127 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपों की तस्दीक की जा रही है। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।
शादी का झांसा देकर मारपीट
बता दें कि, छालीवुड अभिनेता मोहित साहू पर युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने आरोप लगाया है कि अभिनेता मोहित साहू ने उसे बेरहमी से पीटा और उज्जैन ले जाकर शादी करने के बाद, शादी से मुकर गया। युवती का कहना है कि मोहित साहू पहले से शादीशुदा था और फिर भी उसने उज्जैन में जबरदस्ती शादी की।
शादी के बाद, वह दोनों को अलग-अलग रखने का प्रयास (Chhattisgarh Film Industry) कर रहा था। युवती का आरोप है कि मोहित साहू ने पहले से अपनी पत्नी को अलग रखा था और युवती से झूठ बोलकर उसे उज्जैन ले गया। जब दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ, तो मोहित साहू युवती के घर में घुसा और ठोस वस्तु से हमला किया। यह घटना भाटा गांव सिल्वर वोक ब्लॉक 410, पुरानी बस्ती क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।




