छत्तीसगढ

CG State Warehousing Corporation : विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सौरभ सिंह एवं चंदूलाल साहू को दी शुभकामनाएं…छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के ‘अध्यक्ष’ के रूप में पदभार ग्रहण किया…

बसना, 11 अप्रैल। CG State Warehousing Corporation : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू, विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी की उपस्थिति में आज छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ सिंह ने पदभार ग्रहण किया। विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने पदभार ग्रहण पर सौरभ सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव एवं खनिज विभाग के सचिव पी.दयानंद, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के प्रबंध संचालक सुनील जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष बने चंदूलाल साहू

पूर्व विधायक और दो कार्यकाल के सांसद चंदूलाल साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम का अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल, विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उन्हें नव दायित्व की शुभकामनाएं दिए। श्री चंदूलाल साहू 2003 में राजिम के विधायक चुने गए। 2009 और 2014 के लोकसभा सदस्य रहें। सबसे दिलचस्प 2014 का चुनाव रहा जब महासमुंद सीट से चंदू नाम के 11 प्रत्याशी मैदान में थे फिर भी भाजपा के चंदूलाल साहू ने चुनाव जीतने में सफल रहे। ये वही चुनाव है जिसमें महासमुन्द की आम जनता ने अपना भरपूर आशीर्वाद देते हुए पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का कमान अपने हाथों से सम्हालने का अवसर प्रदान किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button