CG Assembly Winter Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी हंगामा…! तख्ती लेकर पहुंचे विपक्षी सदस्य…स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने…? यहां देखें Video

रायपुर, 17 दिसंबर। CG Assembly Winter Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा जारी रहा। विपक्षी नेताओं ने प्रश्नकाल के दौरान तख्ती (पर्ची/प्लेकर्ड) लेकर सदन में प्रवेश किया, जिससे कार्यवाही बाधित हुई और स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई।
स्पीकर ने सदन में तख्ती लेकर आने को संसदीय परंपरा के खिलाफ बताया और विपक्ष से कहा कि वे प्रश्नकाल को बाधित न करें और नियम के अनुसार कार्यवाही में भाग लें। यह निर्देश सदन की गरिमा बनाए रखने और प्रश्नकाल को सुचारु रूप से चलाने की दृष्टि से दिया गया।
इस दौरान सदन में विपक्ष के नारेबाजी और सत्ता पक्ष के जवाबों के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिससे सदन का माहौल अत्यधिक तनावपूर्ण रहा। विपक्ष का कहना था कि वे सरकार से सीधे मुद्दों पर सवाल पूछना चाहते हैं, लेकिन प्रशासनिक तरीकों के कारण कार्यवाही में व्यवधान आया।
विपक्ष की इस प्रतिक्रिया के चलते सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार आरोप‑प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा, जिससे प्रश्नकाल के दौरान कई बार आवाजाही और हस्तक्षेप की स्थितियां बनीं।
शीतकालीन सत्र के दौरान पहले दिन से ही राजनीतिक संघर्ष और हंगामे के संकेत दिखाई दे रहे हैं, जिसमें विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है और सत्र के संचालन को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है।
प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने तख्ती लेकर सदन में प्रवेश किया। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने इसे संसदीय नहीं मानते हुए आपत्ति जताई। सदन में हंगामा और आरोप‑प्रत्यारोप का माहौल बना रहा। शीतकालीन सत्र में राजनीतिक तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ है।




