CG Assembly सत्र में विधायक अनुज शर्मा की सक्रियता…! तीसरे दिन जनहित के मुद्दे उठाए

रायपुर, 16 जुलाई। CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र 2025 के तीसरे दिन धरसींवा विधायक अनुज शर्मा की आवाज एक बार फिर सदन में गूंजती रही। लगातार तीसरे दिन उन्होंने प्रदेश और अपने विधानसभा क्षेत्र के अहम जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाया। पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर अस्पताल की पार्किंग निविदा, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना और औद्योगिक परियोजनाओं पर सवालों के माध्यम से जनता की चिंता को सदन में मुखर किया।
पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर सवाल
विधायक शर्मा ने सबसे पहले प्रदेश में लंबित पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया का मुद्दा उठाया। उन्होंने जानना चाहा कि भर्ती प्रक्रिया में देरी क्यों हो रही है। जवाब में गृह मंत्री ने बताया कि जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग के 5,976 पदों के लिए दस्तावेज जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब लिखित परीक्षा व्यापम के माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया प्रचलित है और भर्ती जल्द पूरी की जाएगी।
अंबेडकर अस्पताल पार्किंग ठेका पर सवाल
अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में सुरक्षा एवं पार्किंग सुविधा के ठेके को लेकर अनुज शर्मा ने निविदा एजेंसी के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायतों के बावजूद ठेका अवधि बढ़ाने पर प्रश्न उठाया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया कि निविदा 30 जून 2024 तक थी, और कार्य संतोषजनक पाए जाने के कारण नवीन निविदा तक के लिए ठेका बढ़ाया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति की धीमी गति पर चिंता
धरसींवा क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर सवाल करते हुए शर्मा ने बताया कि कुल 1212 आवेदनों में से केवल 349 आवास स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने योजना की प्रगति पर असंतोष जताया और शेष आवेदनों को शीघ्र स्वीकृति देने की मांग की।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना व अन्य सड़कें
विधायक ने अपने क्षेत्र की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आने वाली और अन्य जर्जर सड़कों की मरम्मत, निर्माण और संधारण की जानकारी मांगी। उन्होंने क्षेत्रीय सड़कों की दुर्दशा पर ध्यान दिलाते हुए शीघ्र सुधार कार्य की आवश्यकता जताई।
नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड के खिलाफ आवाज
अनुज शर्मा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड की स्थापना से उत्पन्न जनस्वास्थ्य संबंधी संकट और जनभावनाओं को उजागर किया। उन्होंने मांग की कि इस उद्योग को अनुमति न दी जाए, क्योंकि इससे क्षेत्रीय पर्यावरण व जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
धरसींवा विधायक अनुज शर्मा की विधानसभा में सक्रियता लगातार बनी हुई है। वे स्थानीय व राज्य स्तरीय जनहित के मुद्दों को लेकर सजग दिखाई दे रहे हैं। उनकी सक्रियता से यह स्पष्ट होता है कि वे जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और उन्हें सदन के माध्यम से सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।