Cartoon Poster War : बस्तर में विकास कार्यों को लेकर Ex CM बघेल पर कसा तंज…! सोशल मीडिया पर गरमाई सियासत…यहां देखें


रायपुर, 15 सितंबर। Cartoon Poster War : छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर सोशल मीडिया पर एक व्यंग्यात्मक कार्टून पोस्ट किया है, जिसमें बस्तर में विकास कार्यों को लेकर तंज कसा गया है।
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, भूपेश ने विकास के नाम पर बस्तर की जनता के साथ विश्वासघात किया था। बीजेपी की इस पोस्ट में बघेल को विकास की बातें करते हुए दिखाया गया है, जबकि पीछे बस्तर की बदहाल तस्वीर दर्शाई गई है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि बघेल सरकार के कार्यकाल में बस्तर को सिर्फ वादे मिले, विकास नहीं।

सियासी हमलों की शुरुआत
बीजेपी की यह पोस्ट ऐसे समय आई है जब राज्य में पंचायत से लेकर नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसे आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जहां भाजपा बस्तर जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब तक कांग्रेस की ओर से इस सोशल मीडिया पोस्ट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो पार्टी इसे बीजेपी की दुष्प्रचार की रणनीति बता सकती है।
राजनीतिक विश्लेषण
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी अब सीधे (Cartoon Poster War) तौर पर बघेल के पुराने कार्यकाल को निशाने पर लेकर जनता की स्मृति में असंतोष को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां कांग्रेस की पकड़ रही है।