Car Fire : रायपुर में चलती स्कॉर्पियो में लगी आग…कार में थे 4 लोग…यहां देखें Video

रायपुर, 22 दिसंबर। Car Fire : राजधानी रायपुर में खमतराई ओवरब्रिज पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आधी रात चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वाहन में सवार चार लोगों ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार बेमेतरा निवासी विष्णु साहू अपनी एक रिश्तेदार को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान खमतराई ओवरब्रिज पर वाहन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है। यह घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है।



