Burnt Body of a Woman : भिलाई में महिला की हत्या कर जलाई लाश…! धारदार हथियार भी बरामद…सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने देखा भयावह दृश्य…यहां देखें बैक 2 बैक Video

उतई, 08 दिसंबर। Burnt Body of a Woman : उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पुरई में आज सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव के खेल मैदान के पीछे एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने यह भयावह दृश्य देखा और तुरंत गांव के सरपंच को इसकी सूचना दी।
स्थल पर मिला आधा जला चप्पल और धारदार हथियार
पुरई सरपंच रोहित साहू ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया। घटनास्थल से आधा जला चप्पल और एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई है। महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश
सूचना मिलते ही पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा और उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीओपी ने बताया, पुलिस को सुबह 7:30 बजे जली हुई लाश मिलने की जानकारी मिली। प्राथमिक जांच में स्पष्ट है कि महिला की पहले धारदार हथियार से हत्या की गई, और फिर शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई।
एफएसएल और डॉग स्क्वायड की जांच जारी
मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड मौजूद हैं और सबूतों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। पुलिस ने, महिला की पहचान स्थापित करने, हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश
तेज कर दी है। इस घटना से पुरई और आसपास के इलाकों में दहशत व गहरी चिंता का माहौल है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।




