छत्तीसगढ

Budhatalaab Fountain : बूढ़ातालाब फाउंटेन बंद रहने पर महापौर की सख्त कार्रवाई…! ठेकेदार को नोटिस…सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त करने के निर्देश

रायपुर, 06 दिसंबर Budhatalaab Fountain : नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने शहर की महत्वपूर्ण पहचान बूढ़ातालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) में लंबे समय से बंद पड़े फाउंटेन को लेकर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों से कड़ी जवाबदेही तय की है।

5 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस फाउंटेन के लगातार बंद रहने की शिकायत प्रतिदिन मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर जाने वाले नागरिकों से मिलने के बाद महापौर स्वयं स्थल पर पहुंचीं। फाउंटेन को बंद अवस्था में देखकर उन्होंने तुरंत स्मार्ट सिटी अधिकारियों को मौके पर बुलाया।

ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश

महापौर ने उप अभियंता शुभम तिवारी और योगेन्द्र साहू को फाउंटेन को दोबारा चालू न कराने पर गहरी नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि, संबंधित ठेकेदार को तत्काल नोटिस जारी किया जाए। स्मार्ट सिटी के पास जमा 5% अमानत राशि (25 लाख रुपये) को राजसात करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। बताया गया कि ठेकेदार की अनुबंध अवधि का केवल एक माह शेष है, इसके बावजूद काम ठीक से नहीं किया गया।

फाउंटेन शीघ्र चालू करने के निर्देश

महापौर मीनल चौबे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 5 करोड़ रुपये की लागत से लगाया गया फाउंटेन तुरंत चालू कराया जाए, ताकि आमजन को इसकी सुविधा मिल सके और सार्वजनिक धन का सही उपयोग सुनिश्चित हो।

सभी लोकहितकारी योजनाओं में शत–प्रतिशत धन उपयोग की बात दोहराई

महापौर ने कहा, सभी लोकहितकारी योजनाओं में लगी शासकीय राशि का शत-प्रतिशत सदुपयोग (Budhatalaab Fountain) होना चाहिए। जनसुविधा से जुड़ी किसी भी परियोजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button