Real Estate Fraud : रायपुर, मुंबई, नासिक और बेंगलुरु में 30 से अधिक ठिकानों पर ED की तलाशी…₹2,434 करोड़ का रियल एस्टेट घोटाला…यहां देखें Video

रायपुर, 19 दिसंबर। Real Estate Fraud : प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, महाराष्ट्र के नासिक, कर्नाटक के बेंगलुरु और मुंबई समेत देश के 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई 2,434 करोड़ रुपये के रियल एस्टेट निवेश धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है, जिसकी शिकायत CBI में निवेशकों द्वारा दर्ज कराई गई थी।
जय कॉर्प निदेशक आनंद जयकुमार जैन और सहयोगी कंपनियों पर जांच
जांच का केंद्र जय कॉर्प लिमिटेड के निदेशक उद्योगपति आनंद जयकुमार जैन, उनकी सहयोगी कंपनियां और व्यापारिक साझेदार हैं। ED की टीमें मुंबई में अकेले 20 ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं, जबकि रायपुर, नासिक और बेंगलुरु में करीब 10 ठिकानों की जांच की जा रही है।
जांच में सामने आया है कि रियल एस्टेट निवेश फंड के माध्यम से निवेशकों के करोड़ों रुपये का धोखाधड़ी से हेराफेरी की गई। ED ने संबंधित ठिकानों पर दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त कर अवैध धन और लेन-देन के सबूत जुटाए।
प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी और निवेशकों के साथ ठगी के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को न्याय के कठघरे तक लाया जाएगा।



