Brahma Kumaris Organization : नवा रायपुर से गूंजा शांति का संदेश…! पीएम मोदी ने किया ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन…यहां देखें Live

रायपुर, 01 नवंबर। Brahma Kumaris Organization : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवा रायपुर में आयोजित ब्रह्माकुमारी संगठन के भव्य ‘शांति शिखर’ उद्घाटन समारोह में पहुंचे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की पहचान सदियों से शांति, आध्यात्म और मानव कल्याण की रही है, और यह परिसर उसी भावना को आगे बढ़ाएगा।
आध्यात्मिक वातावरण में हुआ भव्य उद्घाटन
‘शांति शिखर’ का निर्माण नवा रायपुर के शांत परिसर में किया गया है, जहां ध्यान, योग और आध्यात्मिक प्रशिक्षण केंद्रों की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान ब्रह्माकुमारी संस्था के वरिष्ठ संतों, साधिकाओं और हजारों अनुयायियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी शांति और सद्भाव का संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा, जब मन में शांति होती है, तभी समाज और देश में स्थायी विकास संभव है। ‘शांति शिखर’ आने वाली पीढ़ियों को आत्मबल, संयम और सेवा की शिक्षा देगा।
उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था के समाज सेवा कार्यों नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक शिक्षा की भी सराहना की।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्रीगण, सांसद, विधायक और अनेक आध्यात्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने परिसर का अवलोकन किया और साधिकाओं से संवाद करते हुए कहा कि भारत विश्व को शांति और सह-अस्तित्व का मार्ग दिखा रहा है।




