छत्तीसगढ

BoriaKalan Housing Board Colony : बोरिया कला आवासीय कॉलोनी के समीप चल रहे कंक्रीट मिक्सर प्लांट को हटाने की मांग, भारी वाहनों के प्रवेश से सड़कों की स्थिति जर्जर, रहवासियों ने किया एक दिवसीय शांतिपुर्ण धरना प्रदर्शन

रायपुर, 11 अप्रैल। BoriaKalan Housing Board Colony : बोरिया कला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ग्रीन्सविले रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले रह वासियों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं के समाधान हेतु एकदिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष श्री देवता दिन दुबे की अध्यक्षता में आज सवेरे 8:00 बजे से शुरू किया गया ।

उन्होंने बताया कि कॉलोनी की मूलभूत समस्याओं को लेकर कई बार हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है, किंतु किसी भी समस्या का उचित समाधान नहीं हो पा रहा है। श्री दुबे ने बताया कि हमारी कॉलोनी में लगभग तीन हज़ार से अधिक परिवार निवासरत हैं। हमारी मुख्य मांग कॉलोनी के समीप चल रहे कंक्रीट मिक्सर प्लांट को यहां से हटाया जाए। क्रेशर प्लांट की वजह से भारी वाहनों के आवाजाही के कारण सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है, वहीं प्लांट के प्रदूषण एवं धूल के कारण पेड़ पौधों के उचित संरक्षण न होने से पर्यावरण दूषित हो रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी कॉलोनी में एसटीपी का उचित प्रबंध नहीं हो पा रहा है ।साफ सफाई एवं कचरो का उचित निपटान तथा नियमित जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित हो। मुख्य मार्ग सड़क में हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए।

अध्यक्ष श्री दुबे ने बताया कि सड़कों का अधूरे डामरीकरण को पूर्ण किया जाय तथा मुख्य मार्ग शदाणी चौक से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मुख्य द्वार तक दोनों ओर पक्का बाउंड्री वॉल कराया जाए ।कॉलोनी के गार्डन का उचित रखरखाव किया जाए तथा मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने हेतु गर्डर का निर्माण शीघ्र से शीघ्र किया जाए ।

सम्पूर्ण कॉलोनी की सुरक्षा हेतु एल आई जी बिल्डिंग के पीछे बाउंड्री वॉल रिपेयरिंग एवं गेट निर्माण किया जाए ताकि कॉलोनी सुरक्षित हो सके।दुबे ने बताया कि आज हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। हमारी मांगे पूरी नहीं होने तक हम चुप नहीं रहेंगे। इस अवसर पर सर्व आर सी सोनी ,एजाज केसर, राकेश दास वैष्णव, सुनील तिवारी, लावण्य तिवारी ,दिलीप शर्मा,संतोष कुमार वाहने,राहुल सिंह कुशवाह, राजेंद्र सिंह गौर, राजेंद्र भतपहरी, कुंदन शर्मा, संतोष तिवारी, राजेश द्विवेदी,ओम प्रकाश पटेल, राजेश सिंह, वीरेंद्र द्विवेदी ,अशोक भट्टाचार्य ,प्रखर शर्मा,सुशील चंद्रोल,पुष्पेंद्र चौधरी,के सी मजूमदार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बुजुर्ग भी शामिल थे। ग्रीन्सविले सोसाइटी के पदाधिकारियो ने धरना में कॉलोनी से बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति होने पर आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button