Bijapur News : ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित, दिए गए सभी काम लोक निर्माण विभाग ने किए निरस्त
![](https://i1.wp.com/jantakiaawaz.in/wp-content/uploads/2024/07/BIGG.jpg?w=780&resize=780,470&ssl=1)
![Bijapur News: Contractor Suresh Chandrakar's registration suspended with immediate effect, Public Works Department canceled all the work given to him](https://jantakiaawaz.in/wp-content/uploads/2024/07/BIGG-780x470.jpg)
रायपुर, 07 जनवरी। Bijapur News : लोक निर्माण विभाग ने बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसे दिए गए सभी कार्य निरस्त कर दिए हैं। बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर के विभागीय मुख्य अभियंता की अनुशंसा पर प्रमुख अभियंता कार्यालय द्वारा सुरेश चंद्राकर का पंजीयन निलंबित किया गया है। मुख्य अभियंता द्वारा लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत सुरेश चंद्राकर “अ” वर्ग ठेकेदार, बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के रूप में समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाने तथा गिरफ्तार किए जाने के कारण उसके पंजीयन को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की गई थी।
मुख्य अभियंता की अनुशंसा को दृष्टिगत रखते हुए विभाग ने सुरेश चंद्राकर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं सुरेश चंद्राकर को दिए गए सड़क निर्माण के कार्यों को लंबे समय तक बंद पाए जाने तथा कार्यों की धीमी गति के कारण उसे दिए गए सभी कार्यों को निरस्त कर दिया गया है।