BEO Transfer Order : CM भूपेश के निर्देश के साथ ही स्कूल शिक्षा ने जारी किया ट्रांसफर आर्डर
धमतरी, 12 जनवरी। BEO Transfer Order : बीईओ को हटाने के निर्देश के 1 घंटे बाद ही कुरुद बीईओ को राज्य सरकार ने हटाने का आदेश जारी कर दिया। कुरुद बीईओ फतेह मोहम्मद कोया को हटाकर DEO कार्यालय में अटैच किया गया है, वहीं उनके स्थान पर सहायक संचालक रवींद्र मिश्रा को बीईओ कुरुद का प्रभार दिया गया है। इससे पहले धमतरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिकायतों पर बड़ा एक्शन लिया है। एक और जहां मगरलोड तहसीलदार को शिकायत के बाद हटाने का मुख्यमंत्री ने आदेश दिया, वहीं दूसरी तरफ बीईओ को भी हटाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने DEO को दिया था।
जानकारी के मुताबिक कुरूद में हो रहे भागवत कथा को सुनने का निर्देश बीईओ ने शिक्षकों को जारी किया था, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री को समीक्षा बैठक के दौरान मिली। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीईओ को निर्देश दिया कि बीईओ को तत्काल हटा दें। इससे पहले मगरलोड तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री को मिली थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को हटाने का निर्देश दिया था।
कुरूद बीईओ के बारे में जानकारी मिली है कि कुरूद (See BEO Transfer Order) में एक भागवत कथा होने जा रहा है जिसमें कथावाचक जया किशोरी भी आने वाली है। उसी भागवत कथा को सुनने को लेकर बीईओ ने आदेश जारी किया था।