छत्तीसगढ

AIDAC : अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की प्रांतीय बैठक…! 21 दिसंबर को विकलांग परिचय सम्मेलन…फरवरी में 121 जोड़े का सामूहिक विवाह

रायपुर, 21 अक्टूबर। AIDAC : आशीर्वाद भवन में अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की प्रांतीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 21 दिसंबर को विकलांग परिचय सम्मेलन और 28 फरवरी से 1 मार्च 2026 तक रायपुर के आशीर्वाद भवन बेरन बाजार में 16वें राज्य स्तरीय विकलांग सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन की घोषणा की गई।

प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने बताया कि परिषद विकलांगजनों के उत्थान, उनके सामाजिक अधिकारों की रक्षा, आत्मनिर्भरता, शिक्षा, स्वरोजगार, विवाह एवं जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण कार्य समय-समय पर करती आ रही है। संस्था के संरक्षक वीरेन्द्र पांडे ने कहा कि 121 चिन्हित कार्यक्रमों के अंतर्गत और भी कार्य आगामी दिनों में सम्पन्न किए जाएंगे।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराधा दुबे ने संस्था के संस्थापक स्व. डॉक्टर डी.पी. अग्रवाल की याद करते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलते हुए सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखना है। कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सभी सदस्यों को एकजुट होकर सेवा कार्यों में सक्रिय रहने का आह्वान किया।

बैठक में प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी, कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल के सचिव राजेश दीक्षित, राष्ट्रीय महामंत्री मदनमोहन अग्रवाल समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के श्री कुशवाहा ने बताया कि वे लगभग 200 विकलांग लाभार्थियों को सूचित करेंगे।

सभी सदस्यों ने आगामी विकलांग विवाह कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार साझा किए। श्री संजय अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया। यह पहल विकलांगजनों के लिए एक नई उम्मीद और सामाजिक सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button