छत्तीसगढ

Accused of Fraud : 5 साल से फरार 50 करोड़ का ठग राकेश भभूतमल जैन गिरफ्तार…! फर्जी लोन और शेयर मार्केट ठगी में था वांछित…राज्यभर में दर्ज हैं FIR…जारी था लुकआउट नोटिस

रायपुर, 12 दिसंबर। Accused of Fraud : पांच साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड राकेश भभूतमल जैन आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया। आर्थिक अपराधों में लंबे समय से वांछित इस आरोपी को EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) की टीम ने कोर्ट के आदेश पर हिरासत में लिया है। जैन पर प्रदेशभर में करोड़ों की ठगी, फर्जी दस्तावेजों से लोन लेने और कई बैंकों को गुमराह करने जैसे गंभीर आरोप हैं।

फर्जी आधार-पैन से पांच बैंकों को बनाया निशाना

आरोपी राकेश जैन लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर 5 अलग-अलग बैंकों से फर्जी साइन कर लोन लेता था। ठगी का यह नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था, जिसका खुलासा FIR दर्ज होने के बाद हुआ।

शेयर मार्केट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी

जैन लोगों को शेयर मार्केट में निवेश पर 10% मुनाफा देने का लालच देता था। विश्वास में लेकर उसने डॉक्टरों, सरकारी अधिकारियों,,उद्योगपतियों और कारोबारियों से करोड़ों रुपए जमा करवा लिए और बड़ी राशि समेटकर फरार हो गया। कुल ठगी की रकम 50 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

राज्यभर में दर्ज हैं FIR, जारी था लुकआउट नोटिस

आरोपी पर रायपुर के कोतवाली, मौदहापारा और टिकरापारा में 4 FIR, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जिलों में 12 FIR, और ACB/EOW में भी एक मामला दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था और कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था।

EOW ने लिया हिरासत में, पुलिस रिमांड की तैयारी

लंबे समय की तलाश के बाद EOW टीम ने उसे पकड़कर कोर्ट में पेश किया है। संभावना है कि पुलिस ठगी के नेटवर्क, रकम के प्रवाह और अन्य सहयोगियों का पता लगाने के लिए रिमांड की मांग करेगी।

बड़ा आर्थिक अपराध खुलने की संभावना

जैन की गिरफ्तारी से करोड़ों के इस आर्थिक घोटाले के कई और पहलुओं के उजागर होने की उम्मीद है। पुलिस आगामी दिनों में खुलासे कर सकती है कि आरोपी ने किन-किन तरीकों से इतना बड़ा वित्तीय धोखाधड़ी चक्र संचालित किया। यह गिरफ्तारी राज्य के सबसे बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड मामलों में से एक में महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button