छत्तीसगढ

Flag Hoisting in Chamber : छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स में धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस…! व्यापारियों और उद्योगपतियों ने दी राष्ट्र को सलामी

रायपुर, 26 जनवरी। Flag Hoisting in Chamber : छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय के चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को सलामी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें भारत माता और महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण, गुलाल और पुष्प अर्पित किए गए। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थित सभी पदाधिकारियों, व्यापारियों और उद्योगपतियों ने भारत माता का जयघोष किया। सतीश थौरानी ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर चेम्बर के कई पदाधिकारी और प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे, जिनमें कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया, पूर्व अध्यक्ष जैन जितेन्द्र बरलोटा, संरक्षक पूरनलाल अग्रवाल, लालचंद गुलवानी, चेयरमेन गोपाल कृष्ण अग्रवाल, और कई अन्य प्रमुख व्यापारी एवं उद्योगपति शामिल थे। महिला चेम्बर की अध्यक्ष हेमल शाह सहित रायपुर मशीनरी, कन्फेक्शनरी, पान व्यापारी संघ और अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने मिलकर देशभक्ति का जज्बा महसूस किया और व्यापार एवं उद्योग क्षेत्र के योगदान का सम्मान किया। यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बना, बल्कि व्यापारिक समुदाय में एकजुटता और समर्पण की भावना को भी प्रकट किया।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button