Police Action : बिग ब्रेकिंग…! कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट से रोक…पुरानी बस्ती थाने में मीडिया को दिया इनोसेंट बयान…यहां सुनिए VIDEO

रायपुर, 25 जनवरी। Police Action : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर रोहित सिंह तोमर रविवार को पुरानी बस्ती थाना पहुंचा, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगी है, जिसके बाद आरोपी ने थाना में आत्मसमर्पण किया।
रोहित सिंह तोमर पर पिछले साल तेलीबांधा, पुरानी बस्ती समेत रायपुर के कई थानों में गंभीर अपराधों के आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ सूदखोरी, मारपीट, धमकी, और गोलीबारी जैसे आरोप पहले भी लग चुके हैं। वहीं, पुलिस ने उसके बड़े भाई रूबी उर्फ वीरेंद्र सिंह का जुलूस भी निकालकर उसकी गिरफ़्तारी की थी।
मारपीट और सूदखोरी के मामले
रोहित सिंह तोमर पर कई व्यापारी और लोगों ने कर्ज के नाम पर मारपीट और जबरन पैसे वसूलने की शिकायतें दर्ज कराई हैं। इनमें से एक व्यापारी ने 5 लाख रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन बाद में रोहित तोमर और उसके भाई ने उसे 2 करोड़ 5 लाख रुपये चुकता करने के लिए कहा और जान से मारने की धमकी दी। इसी तरह के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें आरोपी तोमर भाइयों ने व्यापारियों से कर्ज के बदले वसूली की और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
रायपुर के व्यवसायी और नागरिक कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके हैं कि तोमर और उसके गुर्गे उन्हें धमकी देकर पैसे मांगते हैं। उसकी आतंकवादी जैसी हरकतें शहर में खौफ पैदा कर चुकी हैं।
तोमर और उसके भाई (Police Action) का डर इतना बढ़ गया था कि लोग उनका विरोध करने से कतराते थे, हालांकि पुलिस ने कई मामलों में कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभी पुलिस रोहित तोमर और उसके भाई के खिलाफ जांच कर रही है।




